रांची जिले के बसिया थाना क्षेत्र स्थित किंदरीकेला के पास से तीन पीएलएफआई उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार उग्रवादियों में प्रेम लोहरा, बसंत लोहरा औरकुलदीप केरकेट्टा शामिल हैं. इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार की गई है.
पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य प्रेम लोहरा अपने अन्य सहयोगियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने 11 बंदी कर तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी प्रेम लोहरा का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ गुमला और सिमडेगा के अलग-अलग थाना में कुल पांच मामले दर्ज हैं.
Previous Articleधनबाद: शताब्दी कोलियरी में टंकी ब्लास्ट, दो कर्मचारी घायल
Next Article इंडोनेशिया : भूकंप में 46 की मौत 700 से ज्यादा घायल
Related Posts
Add A Comment