कतरास | बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत शताब्दी कोलियरी में कार्य के दौरान ड्रिल मशीन की टंकी ब्लास्ट करने से दो कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए. एक घायल कर्मचारी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद असर्फी अस्पताल रेफर किया गया है. सोमवार 21 नवंबर को शताब्दी परियोजना में बीसीसीएल कर्मी प्रदीप बाउरी और बालाजी ट्रेडर्स कंपनी के कर्मचारी विष्णु सिंह ड्रिल मशीन में वेल्डिंग कर रहे थे. तभी मशीन की टंकी ब्लास्ट हुई और दोनों घायल हो गए. प्रदीप बाउरी को मामूली सी चोट आई है. जबकि विष्णु सिंह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है.
बताया जा रहा है कि डीजल टंकी में लीक होने के कारण अचानक आग लग गई और ब्लास्ट हो गई. आनन फानन में दोनों घायल कर्मचारी को बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल डुमरा मे लाया गया, जहां चिकित्सक ने एक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया, जबकि गम्भीर रूप से घायल कर्मचारी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद अशर्फी अस्पताल रेफर कर दिया.