• भाजपा विधायक दल नेता बाबूलाल ने मुख्यमंत्री से किया सवाल

आजाद सिपाही संवाददाता
गिरिडीह। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तरह जेल के अंदर और बाहर होते रहेंगे। लालू प्रसाद यादव ने भी सरकारी संपत्तियों की लूट की थी। उसका नतीजा है कि आज बुढ़ापे में वह जेल में हैं। कभी बाहर आते है, तो कभी अंदर जाते हैं। यही हश्र हेमंत सोरेन के साथ भी होनेवाला है। बाबूलाल सोमवार को गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड में पार्टी द्वारा आयोजित आक्रोश सभा में बोल रहे थे। बाबूलाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘सत्यमेव जयते कहते हैं, तो फिर जांच से क्यों भागते हैं?’ उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से हेमंत सरकार इस राज्य में बनी है, तब से लेकर आज तक विकास के काम ठप हैं। सरकारी अधिकारी हों या राज्य की पुलिस, सभी मिल कर सरकार के संरक्षण में राज्य को लूटने में व्यस्त हैं। पुलिस का काम है अपराधियों को पकड़ना, लेकिन यहां हो रहा है उसका उल्टा। पुलिस उन्हें संरक्षण दे रही है। अगर कोई गरीब शिकायत करने जाता है, तो उसके खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है।

बाबूलाल ने कहा कि राज्य में कोयला, बालू, पत्थर की चोरी तो हो ही रही है, अब तो यह भी देखा जा रहा है कि इन लोगों को अगर कोई जमीन पसंद आ जाती है, तो उस जमीन को भी लूट ले रहे हैं। लूट की शिकायत डीसी, सीओ, एसपी तक नहीं सुन रहे हैं, क्योंकि उन्हें भी ऊपर से आदेश है। उन्होंने कहा कि आज राज्य में जंगलराज कायम है। चोरी, डकैती, लूट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। आज राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है। बाबूलाल ने कहा कि राज्य में विकास के काम ठप हंै। सड़कें टूटी हैं। गांव में बिजली नही है। पानी नहीं है। स्कूल में शिक्षक नहीं हैं। राज्य में घूसखोरी चरम पर है। ब्लॉक में और थाने में कोई भी काम बिना पैसे के नहीं होता है। मैंने कई बार सरकार से इसकी लिखित शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। मरांडी ने उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अगर आप सब राज्य को लूटने से बचाना चाहते हैं, तो हेमंत सरकार को हटाना ही अब एक मात्र रास्ता बचा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version