हैदराबाद । तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार कृष्णा के निधन से तेलुगु फिल्म जगत सदमे में डूब गया। कृष्णा का मंगलवार सुबह 4 बजे हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में निधन हो गया। रविवार देररात तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तेलुगू अभिनेता महेश बाबू के दिवंगत पिता कृष्णा के अंतिम दर्शन के लिए प्रशंसक उमड़ पड़े हैं।
कृष्णा घट्टामनेनी का जन्म गुंटूर जिले के बुरा पालम में हुआ था। उन्होंने 340 से अधिक तेलुगु फिल्मों में काम किया। 79 साल के कृष्णा का करियर तीन दशकों से ज्यादा का रहा। उन्हें तेलुगू सिनेमा का पहला सुपरस्टार माना जाता है। साल 2016 में आई फिल्म श्री श्री में उन्हें आखिरी बार बड़े परदे पर देखा गया। उन्होंने राजनीति में भी किस्मत आजमाई और सांसद बने। उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। पिछले महीने कृष्णा की पहली पत्नी और महेश की मां इंदिरा देवी का निधन हो गया था। सुपरस्टार कृष्णा के निधन से तेलुगु फिल्म जगत में शोक की लहर है। उनके आवास नानकरामगुड़ा के पास प्रशंसकों का तांता लगा हुआ है।