बोकारो। राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर तीसरी बार आयोजित हो रहे आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ पूरे राज्य में हो रहा है। बोकारो जिले के सभी प्रखंडों एवं दोनों शहरी क्षेत्रों के कुल 11 पंचायतों एवं वार्डो में कुल 14 शिविरों का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के तहत दर्जा प्राप्त मंत्री सह पूर्व गोमिया विधायक योगेंद्र महतो एवं उपायुक्त कुलदीप चौधरी पेटरवार प्रखंड अंतर्गत अरजुआ पंचायत के कार्यक्रम में शामिल हुए। उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा स्टॉल का घूम घूम कर निरीक्षण करने के साथ सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।