रांची। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने राज्य सरकार के स्तर से शुरू किए गये अभियान आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम पर सवाल उठाया है। सोशल मीडिया पर शनिवार को अमर बाउर ने कहा कि पूर्व में भी यह अभियान चला था। इसके लाखों आवेदनों पर अब तक एक्शन नहीं लिया गया और वे लंबित पड़े हैं। अब इन आवेदनों को छोड़ सरकार नए आवेदन लेने को आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है।
अमर कुमार बाउरी ने धनबाद जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार की स्थिति और बदइंतजामी का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि जिले के कुमारजोरी में काउंटरों में आवेदन जमा करने के लिए भी फरियादी जूझते रहे। अलकडीहा में उधारी में टेबल-कुर्सी से लेकर पानी तक का इंतजाम किया गया।जियलगढ़ा में महिला मुखिया ने अपने पैसे पर कैंप में सारी व्यवस्थाएं कराईं। गुमला जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम से संबंधित तस्वीरों को जारी करते अमर बाउरी ने जिले के डीसी और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग सरकार से की है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के द्वारा अब तक दो चरणों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पिछले दो सालों में हो चुका है। इस साल 24 नवंबर से तीसरा चरण शुरू किया गया है। पूर्व के दो चरणों में इस कार्यक्रम के जरिये करीब 2 लाख 12 हजार आवेदनों का निष्पादन हुआ। तीसरे चरण के तहत 24 नवंबर को 6 प्रखंड के 8 पंचायतों में आयोजित शिविर में करीब 5500 आवेदन प्राप्त किया गया है।