रांची। रांची की पूर्व मेयर डा. आशा लकड़ा ने मांडर में एक साथ चार मंदिरों में स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित किए जाने की घटना को निंदनीय बताया है। शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। हिंदुओं की भावना के साथ राज्य सरकार खिलवाड़ कर रही है।

फिलहाल हिंदुओं के महापर्व छठ पूजा के दौरान इस प्रकार की घटना होना राज्य सरकार की कमजोर कानून व्यवस्था को दर्शा रही है। इससे पूर्व पांच नवम्बर को बोकारो में एक मंदिर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। मूर्तियों को तोड़ने के लिए हथौड़े का इस्तेमाल किया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version