पाकुड़। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा। श्री मरांडी संथाल परगना प्रवास के क्रम में शुक्रवार को पाकुड़ में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
श्री मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोक लुभावन घोषणाओं पर अब कोई भरोसा नहीं करता। जनता उन्हें पिछले चार वर्षों में पूरी तरह समझ चुकी है। श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने केवल चुनाव में ही झूठा वादा नहीं किया, बल्कि अपने शपथ के बाद पहले बजट सत्र में दिये गये भाषण से उन्होंने राज्य की जनता और बेरोजगार युवाओं को दिग्भ्रमित किया, धोखा दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदन में युवाओं को नौकरी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही, जो रिकॉर्ड में दर्ज है, लेकिन आज तक एक बेरोजगार को भी बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन जो नौकरी देने की बात कर रहे वह सब पिछली रघुवर सरकार की देन है। हेमंत सरकार ने तो एक भी वैकेंसी नहीं निकाली। जो नौकरी दी जा रही उसके खिलाफ बेरोजगार युवाओं को सुप्रीम कोर्ट तक का चक्कर लगाने के लिए हेमंत सरकार ने बाध्य कर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आनन फानन में घोषणाएं कर रहे हैं। उन्हें पता है कि उनके खिलाफ इडी की कार्रवाई चल रही। पांच -ाांच समन उन्हें मिल चुका है और अब कभी भी होटवार जेल जाने की नौबत आ सकती है। घुसपैठियों पर बोलते हुए श्री मरांडी ने कहा कि कोई भी देश अवैध घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं करता। हेमंत सरकार तुष्टिकरण, वोट बैंक की राजनीति करती है, इसलिए ऐसे लोगों को बढ़ावा दे रही। संथाल परगना में पाकुड़, साहिबगंज जिला सहित पूरे क्षेत्र की डेमोग्राफी बदल गयी है। इसलिए एनआरसी आवश्यक है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में राजमहल और चाइबासा सहित सभी 14 लोकसभा सीट एनडीए की होने की बात कही। कहा जनता नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version