खूंटी। उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के टनल में फंसे तोरपा विधानसभा क्षेत्र के दो मजदूरों के परिवार वालों से तोरपा के विधायक कोचे मुंडा और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशि भूषण भगत, खूंटी के जिलाध्यक्ष और नेताओं ने मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराई।

विधायक और भाजपा नेता रविवार को डुमारी गांव पहुंचे और पिछले 15 दिनों से टनल में फंसे चमरा उरांव के घर जाकर उसकी मां बुधनी उराइन और पत्नी रेखा देवी और अन्य स्वजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। विधायक ने कहा कि उत्तराखंड की ही नहीं, केंद्र सरकार भी टनल में फंसे सभी मजदूरों को सकुशल निकालने के लिए रात-दिन काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी मजदूर बहुत जल्द अपने घर लौट आयेंगे।

विधायक कोचे मुडा ने गुमड़ू गांव जाकर टनल में फंसे विजय होरो के पिता अर्जुन मुंडा और पत्नी सनरती होरो के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर उन्हें कंबल, चावल, दाल और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई। शशि भूषण भगत ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मजदूरों के परिवार वालों से मुलाकात की और राहत सामग्री मुहैया कराई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version