रांची। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पंचायत समिति सदस्य प्रशिक्षण वर्ग की कार्यशाला का आयोजन किया गया। पार्टी के सांसद, विधायक समेत प्रदेश पदाधिकारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में नेताओं को पंचायत समिति सद्स्यों के जरिये आम जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने और उसका लाभ दिलाने संबंधी चर्चा हुई। बैठक में संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, सांसद पीएन सिंह, संजय सेठ, वीडी राम, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, अमित मंडल, भानु प्रताप शाही, अपर्णा सेन गुप्ता, विधायक नीरा यादव समेत कई प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version