उदयपुर । उदयपुर शहर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन का विरोध कर रहे उपमहापौर पारस सिंघवी ने सारी चर्चाओं को विराम देते हुए बयान जारी किया है कि वे पार्टी के कार्यकर्ता हैं और उनकी वजह से पार्टी को नुकसान हो, ऐसा कभी नहीं हो सकता।
दरअसल, प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही उन्होंने विरोध शुरू कर दिया था और उनके समर्थकों के साथ उन्होंने शहर में रैली भी निकाली थी। इस बीच, उनके निर्दलीय या अन्य किसी दल से जुड़कर चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल पड़ी थीं, लेकिन गुरुवार देर रात प्रत्याशी ताराचंद जैन के साथ उनका फोटो और बयान सामने आया। इस फोटो में अंदरखाने नाराज माने जा रहे प्रमोद सामर भी प्रत्याशी ताराचंद जैन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
सिंघवी ने अपने बयान में कहा कि जिसका बाल्यकाल संघ की शाखा में व्यतीत हुआ हो वह व्यक्ति देश विरोधी गतिविधियों में कैसे सम्मिलित हो सकता है। वे सपने में भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में नहीं गए। पार्टी हित को निजी स्वार्थ से ऊपर समझ कर कार्य किया है।