रांची । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की झारखंड यात्रा से ठीक पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक ने बांग्लादेशी घुसपैठ पर बड़ा बयान दिया है. राज्य सरकारों की ओर से बार-बार बांग्लादेशियों की घुसपैठ के लिए केंद्र सरकार और बीएसएफ को दोषी करार दिया जाता है. ऐसे में बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल का यह बयान बहुत अहम है. नितिन अग्रवाल ने झारखंड की राजधानी रांची से 90 किलोमीटर दूर स्थित हजारीबाग में यह बयान दिया है. उन्होंने बीएसएफ का बचाव करते हुए कहा है कि सीमा सुरक्षा बल के जवान बांग्लादेशी घुसपैठियों की घुसपैठ रोकने की हरसंभव कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत से बांग्लादेश की सीमा करीब 4,000 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी है. इनमें से 30 फीसदी 1200 किलोमीटर ऐसे इलाके हैं, जो नदी किनारे हैं. नदी किनारे फेंसिंग करना संभव नहीं है. बीएसएफ के डीजी ने कहा है कि अगर वर्तमान स्थिति की बैत करें, तो घुसपैठ अब बहुत बड़ा मुद्दा नहीं रह गया है. उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी संख्या में दलालों को गिरफ्तार किया गया है. उन एजेंट्स को भी पकड़ा गया है, जो बांग्लादेशियों को घुसपैठ में मदद करते हैं. नितिन अग्रवाल ने यह भी बताया कि हाल में कुछ ऐसे घुसपैठियों को भी पकड़ा गया है, जिनके पास भारत के नकली आधार कार्ड मिले हैं.
अमित शाह की झारखंड यात्रा से पहले बांग्लादेशी घुसपैठ पर बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल का बड़ा बयान
Related Posts
Add A Comment