धनबाद । कोयलांचल धनबाद के व्यापारियों से आये दिन फिरौती मांगी जाती है. फिरौती में देर करने या नहीं देने पर गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. बढ़ते अपराध को देखते हुए धनबाद के व्यापारी संघ ने करवा चौथ पर जहां पांच सौ करोड़ का कारोबार होता था. व्यापारी अपना व्यापार बंद कर घरों में बैठे हुए हैं.
धनबाद के व्यापारी विकास अग्रवाल ने कहा कि फिरौती मांगने वाले खान गिरोह का प्रभाव इन दिनों काफी बढ़ गया है. विगत कुछ माह में गिरोह के लोग सिर्फ समय पूछते हैं, और समय से लेट होते ही मार देते हैं. इस तरह का क्राइम तो फिल्मों में देखने को मिलता था, जहां अंडरवर्ल्ड के धमकी के बाद समय पर पैसा नहीं दिये जाने पर मार दिया जाता था. कुछ इसी अंदाज में धनबाद में भी यह गिरोह काम कर रहा है. अब तक कई व्यापारियों को टारगेट में लेकर गिरोह ने गोली मारी है. सलूजा मोटर्स में घटी घटना इस बात की गवाह है कि अपराधी ने धमकी के साथ दो फायरिंग की. यह फायरिंग सिर्फ डराने के लिए था. उसके बाद निर्धारित समय पर पैसा नहीं दिए जाने के कुछ ही समय अंतराल में व्यापारी को मार दिया जाता है. झारखंड चैंबर आॅफ कॉमर्स ने इस पर आपत्ति जताते हुए बुधवार को संवाददाता सम्मेलन कर विरोध जताया. चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि धनबाद में बढ़ते अपराध से सरकार बेखौफ है. इसे लेकर डीजीपी को अवगत कराया जा चुका है. बावजूद इसके अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 100 करोड़ का जीएसटी प्रत्येक दिन देने वाला व्यापारी आज झारखंड में डरा हुआ है, जिसमें सबसे अधिक टैक्स देने वाले धनबाद के व्यापारी अपना व्यापार छोड़ घर में बैठे हुए हैं. ऐसे में राज्य का विकास कैसे हो सकेगा. इसलिए जरूरी है की स्पेशल टास्क फोर्स का गठित कर सरकार इसकी जिम्मेवारी ले. सरकार के लिए यह भी जरूरी हो गया है कि यदि राज्य का छवि गंदा होता है तो बाहर से होने वाला इन्वेस्टमेंट काम हो जाएगा. इसलिए सरकार उस गिरोह को समाप्त कर अपनी छवि को दुरुस्त कर सकती है. चैंबर्स ने डीजीपी से मिलने का निर्णय लिया है, इसके बाद चैंबर का एक प्रतिनिधिमंडल अगले दो दिनों में धनबाद जाएगा. मौके पर आरके चौधरी प्रो मोटर्स पीआरओ, ज्योति कुमारी कोषाध्यक्ष एफजेसीसीआई, रोहित पोद्दार, विकास विजयवर्गीय, सहित अन्य कई लोग शामिल रहे.
धनबाद में कारोबार बंद, झारखंड चैंबर ने कहा- 500 करोड़ का हुआ नुकसान
Previous Articleसाइबर अपराध पर नकेल के लिए 7-8 नवंबर को छह राज्य बनाएंगे रणनीति
Related Posts
Add A Comment