रांची । साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए सात और आठ नवंबर को रांची में छह राज्य मिलकर रणनीति बनाएंगे. इस बैठक में झारखंड पुलिस के साथ-साथ बिहार, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और यूपी पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे. बैठक के दौरान झारखंड के सभी क्षेत्रीय डीआईजी अपने-अपने क्षेत्राधिकार के जिलों में की गई कार्रवाई की जानकारी देंगे. साथ ही साइबर अपराध पर नकेल कसने व सजा दिलाने की पहलुओं पर विस्तृत चर्चा होगी. बैठक में पुलिस के जांच पदाधिकारियों के साथ न्यायिक पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
साइबर अपराधियों का डोजियर तैयार किया गया है
झारखंड सीआईडी की टीम ने झारखंड और संबंधित राज्यों से जुड़े साइबर अपराधियों का डोजियर तैयार किया है. डोजियर को बैठक में भाग लेने वाले संबंधित राज्यों को सौंपा जाएगा. इसी तरह दूसरे राज्यों की पुलिस भी राज्य के उन साइबर अपराधियों की सूची सौंपेगी, जो झारखंड से दूसरे राज्यों में साइबर अपराध को अंजाम देते हैं.
साइबर अपराध पर नकेल के लिए 7-8 नवंबर को छह राज्य बनाएंगे रणनीति
Related Posts
Add A Comment