रांची। मुख्यमंत्री सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन अपने एक दिवसीय दौरे पर 24 को साहिबगंज पहुंचेंगे। सीएम भोगनाडीह से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह बारी-बारी से सभी 24 जिलों में जिला स्तरीय कैंप में शामिल होंगे। 29 दिसंबर को रांची में आयोजित कैंप में इस अभियान का समापन होगा। इस दौरान सीएम ने सभी पंचायतों और प्रखंडों में भी कैंप लगाने का निर्देश दिया है, जिसमें वन पट्टा से लेकर पेंशन, म्यूटेशन, राशन कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं का निष्पादन कैंप में ही आॅन द स्पॉट किया जायेगा। वहीं 24 को ही बरहेट के गोपलाडीह फुटबॉल मैदान में जनता को संबोधित कर करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास एवं परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे। उक्त जानकारी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी ने दी। सीएम के आगमन को लेकर गोपलाडीह फुटबॉल मैदान में जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। भव्य पंडाल बनाया जा रहा है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version