रांची । रांची शहर में छठ महापर्व को लेकर भारी माल वाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। एसपी ट्रैफिक कुमार गौरव ने बताया कि 19 नवम्बर को सुबह आठ बजे से रात 11 बजे और 20 नवम्बर को सुबह दो बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश पर रोक रहेगा। मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक परिचालन कर सकेंगे।

इन स्थानों पर होगी पार्किंग

-रणधीर वर्मा चौक हटनिया तालाब जाने वाले व्यक्ति अपने वाहन को नगर निगम पार्क के सामने पार्किंग करेंगे।

-एसएसपी आवास से हटनिया तालाब जाने वाले व्यक्ति रोड किनारे अपने वाहन को पार्क करेंगे।

– जाकिर हुसैन से हटनिया तालाब जाने वाले व्यक्ति अपने वाहन नागबाबा खटाल और रोड किनारे पार्क करेंगे।

-राम मंदिर से कांके डैम जाने वाले व्यक्ति अपने वाहन को सीएमपीडीआई गांधी नगर और रॉक गार्डेन में पार्क करेंगे।

-शालीमार बाजार से छठ तालाब जाने वाले व्यक्ति अपने वाहन को शलीमार बाजार के पास पार्क करेंगे।

– सर्जना चौक से बड़ा तालाब जाने वाले व्यक्ति अपने वाहन को सर्जना चौक और फिरायालाल में बने पार्किंग में पार्क करेंगे।

-चुटिया से स्वर्णरेखा नदी जाने वाले व्यक्ति अपने वाहन सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में पार्क करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version