रांची । रांची के बुंडू स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में छठ महापर्व को लेकर तैयारी कर ली गई है। संस्कृति विहार के संयोजक प्रमोद कुमार ने शनिवार को बताया कि 19 नवम्बर को केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व्रतियों के साथ अर्घ्यदान कर देश और प्रदेश के लिए आशीर्वाद मांगेंगे। उन्होंने बताया कि छठपूजा की तैयारी को लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ शिव शक्ति क्लब एवं स्थानीय लोगों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

मंदिर परिसर से लेकर सूर्य सरोवर तक की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, भक्तों के रात्रि विश्राम के लिए आवास और अन्य व्यवस्थाएं अपने अंतिम चरण में हैं। छठघाट पर भक्तों को सुविधा के लिए टोकन की व्यवस्था की गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version