पटना। बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर से तिब्बती संसद के निर्वासित दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को शिष्टाचार मुलाकात की। सभापति ने उन्हें विधान परिषद का मोमेंटो एवं शाल देकर सम्मानित किया। इस प्रतिनिधिमंडल में तिब्बती संसद के निर्वासित सांसद कुगा सोटोप और सांसद तेनजिन जिगदल शामिल थे।
सभापति ने कहा कि प्रारंभिक काल से ही तिब्बती जनमानस में भारत को सदैव ‘देवताओं की भूमि’ माना जाता रहा है। गौतम बुद्ध की यह धरती बिहार प्रारंभ से ही गौरवमयी रही है। आजादी से अब तक भारत और तिब्बत के बीच अच्छे संबंध रहे हैं। भारत और तिब्बत के बीच ऐतिहासिक सांस्कृति, सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर बात की। प्रतिनिधिमंडल ने तिब्बती संस्कृति के प्रति सकारात्मक रूख रखने के लिए सभापति के प्रति आभार जताया।