सूरत । सूरत के सचिन जीआईडीसी स्थित केमिकल कंपनी एथर इंडस्ट्रीज में मंगलवार आधीरात बाद 2 बजे विस्फोट के साथ आग लगी। धमाके की आवाज और आग फैलने से भगदड़ मच गई। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक श्रमिक झुलस घए हैं। सभी को निकटवर्ती हॉस्पिटल ले जाया गया है।

बताया गया गया है कि विस्फोट के समय बड़ी संख्या में कर्मचारी और श्रमिक काम कर रहे थे। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी गाड़ियों के साथ पहुंचे। चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीख ने इस फैक्टरी में केमिकल तैयार किया जाता है। करीब 24 लोग के झुलसे हैं। सभी को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है। कूलिंग का काम चल रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version