भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। यह भर्ती के माध्यम से स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत कुल 248 रिक्त पदों को भरा जायेगा। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 28 नवंबर 2023 निर्धारित है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे तुरंत ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
नई दिल्ली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी/ GD) के 248 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली गयी है। जो अभ्यर्थी आईटीबीपी में शामिल होकर देश की सेवा की चाह रखते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार ने संबंधित स्पोर्ट्स में प्रतिनिधित्व किया हो। अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। इस भर्ती के माध्यम से स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत (विभिन्न खेलों) कुल 248 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।