पूर्णिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदर विधायक विजय खेमका ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को तुष्टीकरण की राजनीति करने में हिन्दुओं के त्योहारों पर दी जाने वाली छुट्टियों की कटौती करने में जरा सी भी हिचक नहीं हुई है।

विजय खेमका ने कहा कि चुनाव सामने आता देख दोनों मोहम्मद नीतीश कुमार तथा मोहम्मद तेजस्वी यादव बनने का काम कर रहे है। स्कूल की छुट्टियों के कैलेण्डर में हिंदुओं के त्योहारों पर छुट्टी की कटौती तथा मुस्लिम त्योहारों पर छुट्टियों को बढाने के निर्णय का सदर विधायक ने पुर जोर विरोध किया है।

घमंडिया सरकार ने शिक्षा विभाग द्वारा हिन्दू विरोधी इस निर्णय को मुस्लिम वर्ग को खुश करने के लिए बिहार के हिन्दुओं पर थोपने का काम किया है। खेमका ने कहा तुष्टिकरण पोषित परिवारवादी सत्ताधारी पार्टी के दोहरे चाल चरित्र और चेहरे को जनता जानती पहचानती है। उनकी यह सांप्रदायिक मंशा कभी भी कामयाब नहीं होगी। पलटू कुमार और जंगलराज से बिहार की जनता वाकिफ है। सरकार इस निर्णय को तुरंत वापस ले, इसे कोई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version