भागलपुर। भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा गुरुवार को सेंडिस कंपाउंड में नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया।
इसमें सैकड़ों युवक और युवतियां ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विजेताओं को क्रमशः पांच हजार, तीन हजार और दो हजार रुपया देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के अलावा कई पदाधिकारी और सैकड़ों युवक और युवतियां उपस्थित थे।