गोड्डा। गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र के मां योगिनी स्थान बरकोप मोड़ के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस पलट गई है। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। चार लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में करीब 25 से 30 लोग सवार थे।

सड़क हादसा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र में पीरपैंती मुख्य मार्ग एनएच- 133 पर हुआ है। यह यात्री बस मंडल जसीडीह से तीन पहाड़ के लिए जा रही थी। इसी बीच अचानक योगिनी स्थान बारकोप मोड़ के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस सड़क से नीचे डायवर्सन में जा गिरी। घटना में कई बस यात्री घायल हो गए है, जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पथरगामा थाना प्रभारी गौतम कश्यप ने बताया कि एक यात्री बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त बस में 25 से 30लोग सवार थे, जिसमें कई लोगों को मामूली चोटें आई है, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर है। चारों घायल को 108 एंबुलेंस के जरिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया है। जिन लोगों को हल्की चोटें आई है, उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पथरगामा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version