-हवाई अड्डा से लेकर राजभवन तक गाड़ी से हाथ हिला कर लोगों का किया अभिवादन, पूरे रास्ते लोगों ने किया जोरदार स्वागत
-आज जायेंगे उलिहातू, धरती आबा को करेंगे नमन
-7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से रात 9.30 बजे रांची हवाई अड्डे पर पहुंचे। रांची हवाई अड्डे पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विपक्ष के नेता अमर बाउरी समेत भाजपा के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे से राजभवन तक (सात किमी) रोड-शो किया। कड़ी सुरक्षा के बीच खुले वाहन से लोगों का हाथ हिला कर अभिवादन किया। रांची के लोगों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़े, फूलों से सारे रास्ते पर लोगों ने उनके आगमन का जश्न मनाया।
प्रधानमंत्री करीब 10.30 बजे राजभवन पहुंचे। वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार 15 नवंबर को प्रधानमंत्री सबसे पहले रांची स्थित बिरसा मुंडा स्मृति पार्क जायेंगे। यहां करीब 15 मिनट रहने के बाद उलिहातू के लिए रवाना होंगे। यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली जा रहे हैं। उलिहातू से प्रधानमंत्री खूंटी आयेंगे। यहां कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहीं से वह पीएम किसान की 15वीं किस्त के 18 हजार करोड़ रुपये जारी करेंगे। झारखंड की 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यस करेंगे। इसके अलावा वह देश के आदिवासियों के लिए एक समन्वित मिशन लांच करेंगे।
ये आदिवासी देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 75 आदिम जनजाति 22,544 गांवों (220 जिलों) में रहते हैं। इनकी आबादी लगभग 28 लाख है। पीएम पीवीटीजी मिशन के अंतर्गत केंद्र सरकार इनके घरों तक सड़क निर्माण करेगी। दूरसंचार कनेक्टिविटी, बिजली, सुरक्षित आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। इसके अलावा स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य-पोषण, स्थायी आजीविका के अवसर भी उपलब्ध कराये जायेंगे। आदिम जनजाति गांवों में टीबी उन्मूलन, शत-प्रतिशत टीकाकरण, पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, पीएम पोषण और पीएम जन धन योजना आदि के लिए अलग से कार्यक्रम सुनिश्चित किये जायेंगे।