-हवाई अड्डा से लेकर राजभवन तक गाड़ी से हाथ हिला कर लोगों का किया अभिवादन, पूरे रास्ते लोगों ने किया जोरदार स्वागत
-आज जायेंगे उलिहातू, धरती आबा को करेंगे नमन
-7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से रात 9.30 बजे रांची हवाई अड्डे पर पहुंचे। रांची हवाई अड्डे पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विपक्ष के नेता अमर बाउरी समेत भाजपा के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे से राजभवन तक (सात किमी) रोड-शो किया। कड़ी सुरक्षा के बीच खुले वाहन से लोगों का हाथ हिला कर अभिवादन किया। रांची के लोगों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़े, फूलों से सारे रास्ते पर लोगों ने उनके आगमन का जश्न मनाया।
प्रधानमंत्री पहुंचे रांची, रोड-शो में जुटी भीड़, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं ने किया हवाई अड्डे पर स्वागत
Previous Articleदिल्ली के प्रगति मैदान में आज अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आगाज, आम लोगों का प्रवेश 19 नवंबर से
Next Article झारखंड स्थापना दिवस आज, मोरहाबादी तैयार