अहमदाबाद । गुजरात के भावनगर दक्षिण से भाजपा के पूर्व विधायक सुनील ओझा का बुधवार को दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया। प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के करीबी ओझा पिछले कुछ समय से बिहार में संगठन के सह प्रभारी के रूप में काम कर रहे थे। वो कई वर्ष तक उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी रहे हैं।

बताया गया है कि उनकी पार्थिव देह को वाराणसी ले जाया जाएगा। वहां 30 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। संगठन में गहरी पैठ रखने वाले ओझा को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार की रणनीति के लिए संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ओझा मूल रूप से भावनगर जिले के रहने वाले थे। ब्राह्मण समाज से आने वाले ओझा बेहद जमीनी नेता थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version