गिरिडीह। जिले के नक्सल प्रभावित पीरटांड़ और मधुबन थाना क्षेत्र के छह से अधिक इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टर-बैनर लगाकर शहीदी सप्ताह को सफल बनाने का आह्वान किया है। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि दोनों थाना इलाके के मधुबन चौक, हरलाडीह, खरपोका और पालगंज में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पोस्ट लगाकर लोगों से नक्सली शहीद सप्ताह को सफल बनाने का आह्वान किया। नक्सलियों ने पोस्टरबाजी के जरिए लोगो से क्रांतिकारी संगठन भाकपा माओवादी से भी जुड़ने की अपील की है। दोनों थानों की पुलिस ने जानकारी मिलते ही तमाम जगहों से पोस्टर हटा दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि गिरिडीह का प्रभार लेने के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने तीनों थानों की पुलिस को आंखें खुली रखने का निर्देश दिया है। इलाके में सूचना तंत्र को मजबूत करने का भी सुझाव दिया है। साथ ही लोगो के बीच बेहतर रिलेशन बनाने पर खास फोकस करने की बात कही है। फलस्वरूप पिछले कई महीने से इन इलाकों में एएसपी गुलशन तिर्की के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों के खिलाफ बम तक बरामद किए गए हैं। नक्सलियों को अब तक किसी बड़े नुकसान करने का कोई मौका तक नहीं मिला है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version