छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए वोटिंग शुक्रवार हो चुकी है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने परिवार के साथ पाटन विधानसभा सीट के कुरुदडीह में मतदान किया। वोट डालने के बाद सीएम भूपेश बघेल मुस्कुराते हुए बाहर आये। उन्होंने राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। भूपेश बघेल ने कहा कि हम 75 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं। यहां लड़ाई एकतरफा है, कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। आगे सीएम बघेल ने यह भी कहा कि हमने किसानों के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए, मजदूरों के लिए जो गारंटी दी है, उस गारंटी का नतीजा है कि बूथों में लोग बढ़-चढ़कर आ रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने चुनाव से पहले 75 सीटों का लक्ष्य रखा था। हम उसमें कायम हैं। सीएम ने कहा कि सरकार की योजनाओं पर लोगों को पूरा विश्वास है। उन्होंने इशारों में यह बता दिया है कि इस बार का चुनाव किसके चेहरे पर हुआ है। हालांकि सीएम कौन बनेगा, इस सवाल का जवाब पार्टी हाइकमान पर छोड़ा है।