रामगढ़। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भूमिहीन परिवार को भूमि पर्चा दिए जाने के दो वर्ष बाद लाभुक को जमीन मिली।

बताया जाता है कि दो साल पहले 27 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा भूमि पर्चा दिए जाने के उपरांत अब तक जमीन उपलब्ध नहीं किए जाने से संबंधित खबरों के मीडिया में वायरल होने पर उपायुक्त चंदन कुमार ने संज्ञान लिया है। उन्होंने गोला के अंचल अधिकारी समरेश कुमार भंडारी को तत्काल पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

इस संबंध में अंचल अधिकारी ने बताया कि भूमिहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से दो वर्ष भूमि पर्चा दिया गया था। इसी क्रम में लाभुक निमाई रजक को भी भूमि का स्वीकृति पत्र दिया गया था, जिसके उपरांत लाभुक निमाई रजक ने आवंटित जमीन पर असंतोष जाहिर किया एवं संबंधित जमीन पर किसी भी तरह का कोई निर्माण कार्य नहीं कराया।

उपायुक्त के निर्देश के आलोक में लाभुक निमाई रजक को पूर्व में आवंटित भूमि की जगह वैकल्पिक भूमि आवंटित की गई.। साथ ही जमीन मापी का कार्य भी लाभुक की भूमि पर पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा लाभुक को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रावधान के तहत प्रथम किस्त की राशि का भुगतान भी कर दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version