– प्रशंसकों ने किया फोटोशूट, बच्चों-बड़ों सभी में भारी उत्साह
अहमदाबाद। अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच का उत्साह अहमदाबाद हवाईअड्डे पर छाया हुआ है। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत के कब्जे में आए, इसके लिए देश भर में प्रार्थना हो रही है। दूसरी ओर अहमदाबाद हवाईअड्डे पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की प्रतिकृति ने खूब रंग जमाया है। हवाईअड्डे पर प्रवेश करने के साथ ही वर्ल्ड कप का रोमांच देखने को मिलता है। यहां वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर विभिन्न थीम पर आकर्षक कट आउट बनाए गए हैं, तो वर्ल्ड कप की प्रतिकृति भी है।
अहमदाबाद हवाईअड्डे पर देश-विदेश से आने वाले लोग वर्ल्ड कप ट्रॉफी की प्रतिकृति के साथ फोटोशूट करवा रहे हैं। इनमें छोटे बच्चे से लेकर बड़े-बुजुर्ग कोई भी पीछे नहीं है। हवाईअड्डे पर पहुंचने वाले लोग आने के साथ ही तुरंत ही क्रिकेट जोन में पहुंच रहे हैं। क्रिकेट को लेकर बड़े कट आउट, क्रिकेट इक्विवपमेंट, बड़े फोटो को देखकर यात्री खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। लोग इन कटआउट के साथ सेल्फी लेते हैं। इसके अलावा यहां इंडियन टीम की टीशर्ट की भी जबर्दस्त मांग है। इसके लिए विशेष स्टॉल लगाया गया है। हवाईअड्डे पर क्रिकेट को लेकर अद्भुत माहौल बनाया गया है, जिससे यहां पहुंचने वाले अमूमन सभी यात्रियों पर क्रिकेट का बुखार चढ़ते जा रहा है।