अररिया। फारबिसगंज के प्लस टू स्तरीय ली अकादमी उच्च विद्यालय में शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जन जातीय गौरव दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनी,जिसमे भाजपा विधानसभा प्रभारी सह एनवाईकेएस चयन समिति सदस्य प्रवीण कुमार, मुख्य पार्षद वीणा देवी और ली अकादमी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक तेज बहादुर सिंह ने भाग लिया और संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मौके पर एनवाईकेएस चयन समिति सदस्य प्रवीण कुमार,मुख्य पार्षद वीणा देवी और ली अकादमी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक तेज बहादुर सिंह ने भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी संघर्ष गाथा और जीवनी के बारे में बच्चों को जानकारी दी।वक्ताओं ने कहा कि बिरसा मुंडा राष्ट्र नायक थे,जिन्होंने महज 25 वर्षों के जीवन काल मे न सिर्फ इतिहास रच दिया, बल्कि जल,जंगल और जमीन की रक्षा के लिए उनके संघर्ष, समर्पण और उनके मूल्य सर्वसमाज के अधिकार और सम्मान के प्रति संवेदनशील बनने के लिए हरेक भारतीय को प्रेरित करता रहेगा।

मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।जिसमें सफल पांच छात्राओं यथा काजल, स्नेहा, गरिमा, नजराना एवं शिफा को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एनवाईकेएस यूथ क्लब के सदस्य गौरव कुमार ने किया।इस अवसर सैकडों छात्र छात्राएं सहित अनेकों शिक्षक मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version