पूर्वी चंपारण। रक्सौल थाना पुलिस व एंटी लिकर टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ के साथ एक नेपाली तस्कर को रक्सौल के सैनिक रोड कोईरिया टोला से गिरफ्तार किया है।

इस दौरान पुलिस ने तस्कर के पास से डेढ किलो चरस, 100 ग्राम ब्राउन सुगर, 22 पीस कोरेक्स सिरप, 32 पीस कोरेक्स सिरप का उपयोग किया हुआ डब्बा,नेपाली नंबर का एक मोटरसाईकिल एवं एक स्कूटी बरामद किया है।बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 26 लाख बतायी जा रही है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के पर्सा जिला के वीरगंज के मुरली निवासी राज हुसैन के रूप में हुई है।

इस संदर्भ में रक्सौल थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।छापेमारी टीम में रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार,एसआई एकता सागर,पीएसआई नेहा कुमारी,कुमार प्रभात, प्रभारी ALTF रक्सौल ,पीटीसी विकास कुमार व रक्सौल थाना के सिपाही अजय कुमार यादव एवं सिपाही सुमन कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version