हेमंत सरकार में ऐसी रीति बन गयी है कि पढ़ने वाले पढ़ते रहें, पैसे वाले बढ़ते रहें
रांची। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जेएसएससी सीजीएल के सीट की बोली लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा कि, ‘काम के दाम मांगते, ऐसी तो अभिलाषा है, झूठ और अन्याय की, हेमंत इकलौती परिभाषा है। भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद हेमंत सरकार ने युवाओं के सुनहरे भविष्य को बर्बाद करने का निर्णय लिया है, इसी का नतीजा है कि जेएसएससी सीजीएल में नौकरी देने के नाम पर सीट बेची जा रही है। छात्रों के भविष्य और सपनों की कीमत लगाकर हेमंत सोरेन एवं उनके सहयोगी अपना पेट भरने में मस्त हैं, एक-एक सीट के लिए 25 – 25 लाख रुपये तक की बोली लग रही है, जिसके कारण छात्रों का हाल दिन ब दिन बदतर होता जा रहा है। हाल यह है कि हेमंत सरकार में ऐसी रीति बन गयी है कि पढ़ने वाले पढ़ते रहें, पैसे वाले बढ़ते रहें।
जेएसएससी सीजीएल की एक-एक सीट के लिए 25-25 लाख रुपये तक की बोली लगी : बाबूलाल
Previous Articleजेएमएम चीन की दीवार, कोई लांघ नहीं सकता : हेमंत सोरेन
Next Article छठ घाटों में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती
Related Posts
Add A Comment