अमेठी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर से कम पर जा रहे युवक को रोककर उनके साथ मारपीट करते हुए असलहे के बल पर मोबाइल और बाइक छीन कर मौके से फरार हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी है।

रविवार की सुबह पीड़ित शशांक यादव उर्फ वकील पुत्र अयोध्या प्रसाद ग्राम भुआलापुर भवसिंहपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी का रहने वाला है। वह कस्बे में एक शॉपिंग मॉल में काम करता है। प्रतिदिन की भांति आज सुबह शशांक बाइक से काम पर अमेठी जाने के लिए निकला था। जैसे वह संग्रामपुर थानाकत्र के जरौटा गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे के पास पहुंचा था, तभी बाइक सवार तीन बदमाश पीछे से आ गए और शशांक के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद शशांक गिर पड़ा। बदमाशों ने शशांक की जेब से मोबाइल निकाल लिया और उसकी स्प्लेंडर प्लस बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पर तत्काल संग्रामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़ित से जानकारी लेते हुए घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। घटना के सभी पहलुओं की प्रत्येक स्तर से बारीकी से जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version