रांची। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दानिएल किस्कू ने पार्टी से किनारा कर लिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंप दिया है। सौंपे गये इस्तीफे में उन्होंने कहा कि मैं 2016 से लगातार संगठन का कार्य पूरे मनोयोग से किया है। संगठन ने जो भी जिम्मेवारी मुझे दी, उसे शत-प्रतिशत पूरा करने का प्रयास किया। अब पार्टी के नीति और सिद्धांत में गिरावट आयी है। इस कारण मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी दायित्वों से इस्तीफा दे रहा हूं।