पटना। देश के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न स्व. मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजाद स्मृति स्मारक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अबुल कलाम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने अबुल कलाम आजाद की लिखित पुस्तक ‘आजादी की कहानी’ मुख्यमंत्री को भेंट की। इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा, सांसद संजय कुमार झा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अबुल कलाम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने भजन-कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version