रांची। झारखंड में अब बयानों के तीर चलने और तेज हो गये हैं। हर दल से तरकश से एक से बढ़कर एक बयानों के तीर चल रहे हैं। अब आरक्षण के मुद्दे पर सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को घेरा है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि भाजपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राज में पिछड़ों का आरक्षण 27% से घटाकर 14 % कर उनके हक के साथ गद्दारी की। उनके विश्वास का गला घोंटा। जब हमने पिछड़ों का आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27% किया, आदिवासियों का आरक्षण 28% तक बढ़ाया, दलितों का आरक्षण 12 % तक बढ़ाया। लेकिन इसका सबसे ज्यादा विरोध भाजपा ने किया।

भाजपा ने झारखंड में सबसे ज्यादा समय तक किया राज
सीएम ने एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि झारखंड में सबसे ज्यादा समय तक भाजपा ने राज किया। पर हमेशा सिर्फ़ और सिर्फ़ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हितों को पोषित किया। हमने हर एक झारखंडी के हितों को आगे रख कर कार्य किया है और आने वाले समय में पिछले 100 दिनों वाले कार्य की गति से भी तेज दोगुनी गति से कार्य करेंगे। 38 लाख से अधिक झारखंडी परिवारों का बिजली बिल जीरो आना शुरू है। एसी चलाइए, फ्रिज चलाइए या कोई और उपकरण। अबुआ सरकार के रहते बिजली बिल रहेगी शून्य मतलब 0 हमेशा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version