रांची। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमर मीर के उस बयान पर आपत्ति जतायी है, जिसमें उन्होंने सरकार बनने पर घुसपैठियों को भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी। प्रतुल शाहदेव ने कहा मीर के बयान को देश विरोधी बताया। कहा कि सिर्फ अल्पसंख्यक वोटों के तुष्टीकरण और ध्रुवीकरण के लिए यह बयान दिया गया है। प्रतुल ने कांग्रेस पर घुसपैठियों का साथ देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि घुसपैठियों को इस सरकार में लगातार संरक्षण मिल रहा है। प्रतुल का आरोप है कि अल्पसंख्यक तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों का आधार बनाया जा रहा है। कहा कि अब तो कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमर मीर साहब भी बेरमो के प्रत्याशी अनुप सिंह की मौजूदगी में जनसभा में सावर्जनिक रूप से कह दिया कि जब उनकी सरकार बनेगी तो घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे।
मीर साहब का यह बयान शर्मसार करने वाला
प्रदेश प्रवक्ता ने मीर के इस बयान को शर्मसार करने वाला बताया। कहा कि कांग्रेस अवैध रूप से घुसपैठिये को सरकारी योजना का लाभ देने की बात कर रही है। वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी है। मीर साहब के बयान ने यह दिखा गया कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस किसी भी हद तक गिर सकती है। प्रतुल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस देश विरोधी बयान और अल्पसंख्यक वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए कड़ी कार्रवाई हो।
बेरमो में एक सभा को संबोधित करने के दौरान मीर ने दिया था बयान
दरअसल कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमर मीर बेरमो में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कुमार जयमंगल सिह उर्फ अनूप सिंह भी मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करते हुए मीर ने कहा था कि जैसे हमारी सरकार बनी, एक दिसंबर से गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा। उन्होंने आगे कहा था कि यह आम जनता के लिए है। इसमें ना हिंदू देखा जायेगा, ना मुसलमान, ना घुसपैठिये और ना कोई और चीजें देखी जायेंगी। जो भी झारखंड वासी है, वो किसी भी तबके का हो, उसको 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जायेगा। यह हमारा वादा है।