दुमका। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को दुमका, देवघर समेत कई जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा और अपनी सरकार द्वारा जनहित में उठाये गये कदमों का जिक्र किया। हेमंत ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनने के बाद पहली बार भाजपा को पांच साल तक सत्ता से बाहर रखा गया है। वह किसी तरह इस बार अपनी सरकार बनाना चाहती है। यही वजह है कि वह इडी, सीबीआइ और इनकम टैक्स जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

उन्होंने कहा भाजपा हिंदू, मुस्लिम और बांग्लादेशी घुसपैठियों को मुद्दा बनाकर वोट मांग रही है। जबकि मैं काम के आधार पर वोट मांग रहा हूं। मात्र दो से ढाई साल में ही सरकार ने जनकल्याण के कई कार्य किये। इन्हीं विकास कार्यों से घबराकर मुझे जेल भेज दिया गया, ताकि वे जनहित के कार्य नहीं कर सके। हेमंत ने असम के मुंख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झारखंड के सीएम बनना चाहते हैं। पिछले एक साल से वे यहां डेरा डाले हुए हैं। यही नहीं वे सुपारी लेकर पिछले कई साल से हमारी सरकार को गिराने में लगे हुए थे। उन्हें असम के आदिवासियों की फिक्र नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version