रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ समाहरणालय भवन गुलजार हो गया है। जिला आपूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड से जुड़ी कार्यों के लिए लोगों की भीड़ लगी है। कतार में खड़े लोगों से बात करने पर पता चला कि लोग नये राशन कार्ड बनवाने, राशन कार्ड में परिवार जनों का नाम जुड़वाने संबंधित काम से आये हुए थे।
बता दें कि मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये दी जानी है। जिसके लिए राशन कार्ड जरूरी दस्तावेज में से एक है। लाभुक इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड बनवाने समाहरणालय पहुंच रहे हैं।