काठमांडू। नेपाल के पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने की हिरासत अवधि को पांचवीं बार बढ़ाया गया है। सहकारी बैंक घोटाले के आरोप में पिछले 37 दिनों से पुलिस हिरासत में चल रहे लामिछाने को रविवार को पोखरा पुलिस ने जिला अदालत कास्की में पेश किया। अदालत ने फिर से उन्हें 15 दिनों की हिरासत में रखने का आदेश दिया। इसी बीच यहां की एक अदालत ने एक अन्य सहकारी बैंक घोटाले में लामिछाने को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक लामिछाने पिछले 37 दिनों से पोखरा पुलिस की हिरासत में हैं। सहकारी बैंक ठगी और संगठित अपराध में जांच के दायरे में रहे लामिछाने को पांचवीं बार अदालत ने पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ायी है। जिला जज ने उन्हें पांचवीं बार पुलिस हिरासत में ही रख कर मामले की जांच किए जाने की बात कही है।
अधिकारी ने बताया कि एक अन्य सहकारी बैंक घोटाले में अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद लामिछाने को पोखरा से भैरहवा ले जाया गया था। भैरहवा में पूछताछ अभी पूरा भी नहीं हुआ था कि चितवन से जुड़े सहारा सहकारी बैंक के घोटाले में भी उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया जा चुका है। पोखरा पुलिस का कहना है कि जल्द ही लामिछाने को पोखरा से पूछताछ के लिए चितवन भी ले जाया जाएगा।