रांची। पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में सोमवार को जमीन कारोबारी कमलेश कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात आदेश एक दिन के लिए सुरक्षित रख लिया है। अदालत अपना आदेश 12 नवंबर को सुनाएगी।

कमलेश ने जमानत की गुहार लगाते हुए गत पांच अक्टूबर को याचिका दाखिल की थी। मामले में जमानत की गुहार चार्जशीट दाखिल करने के बाद लगाई है। ईडी ने 24 सितंबर को कमलेश सहित छह के खिलाफ जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। आरोपित कमलेश को ईडी ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है। ईडी मामले में आगे भी जांच जारी रखे हुई है। इसके खिलाफ सरकारी और रैयती जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा का आरोप लगा है। ईडी ने 21 जून को कमलेश के ठिकाने पर छापेमारी की थी। छापेमारी में उसके आवास से एक करोड़ रुपये कैश के साथ 100 कारतूस बरामद किया गया था। इसे लेकर कांके थाने में दर्ज दो केस और गोंदा थाना में दर्ज दो केस यानी कुल 4 केस को टेकओवर कर ईडी ने कमलेश कुमार, अमरेंद्र कुमार पांडे और नूरुल अंसारी के खिलाफ ईसीआईआर केस दर्ज की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version