धनबाद समेत कई ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
रांची। अवैध बालू खनन से 210।68 करोड़ रूपये के सरकारी राजस्व का नुकसान हुआ है। इडी की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। इस मामले को लेकर इडी ने धनबाद के रहने वाले पुंज कुमार सिंह, अशोक कुमार और सुदामा कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इडी ने बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ जांच शुरू की। पुंज कुमार सिंह मुख्य रूप से धनबाद में ब्रॉडसन कंपनी की तरफ से बालू खनन का कारोबार देखता है और वह इस कंपनी का पूर्व निदेशक भी रह चुका है।

अवैध बालू खनन कारोबार में एक सिंडिकेट था सक्रिय
आरोप लगाया गया है कि मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड खनन प्राधिकरण, बिहार द्वारा जारी विभागीय प्री-पेड परिवहन ई-चालान का उपयोग किये बिना अवैध रेत खनन और रेत की बिक्री में शामिल रही है। इस वजह से सरकारी खजाने को 210।68 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। इडी की जांच से पता चला कि मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के अवैध बालू खनन कारोबार में एक सिंडिकेट सक्रिय था। सिंडिकेट सदस्य बालू खनन व्यवसाय में निवेश करते थे और अपने निवेश के अनुपात में नकद में बालू की अवैध बिक्री से लाभ प्राप्त करते थे। इससे पहले इस मामले में इडी ने पटना, आरा, धनबाद, वाराणसी में कंपनी और निदेशकों से जुड़े विभिन्न परिसरों की तलाशी ली थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version