रांची। इंडी गठबंधन द्वारा असम के सीएम सह झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा को बाहरी कह कर प्रचारित करने पर उन्होंने अपनी नाराजगी जतायी है। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर मैं बाहरी हूं तो कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर क्या हैं। पहले गुलाम अहमद मीर को निकालो और अगले दिन मुझे भी निकाल दो। फिर कहा कि अगर मीर झारखंड से चले जाते हैं तो मैं भी चला जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मेरी छवि बाहरी नेता के रूप में स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। देश को विशेष समुदाय के तुष्टीकरण से नहीं चलाया जा सकता।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version