बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर का भगवान श्रीराम के किरदार में नजर आएंगे। खबर है कि रणबीर इस रोल के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। रामायण में मां सीता के किरदार में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी। कुछ महीने पहले फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें भी लीक हो गई थीं। इन तस्वीरों में रणबीर और साईं पल्लवी को राम-सीता के किरदार में देखकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई। अब फिल्म ‘रामायण’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

नितेश तिवारी की निर्देशित फिल्म ‘रामायण’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का पोस्टर आकर्षक है। फिल्म ‘रामायण’ के पोस्टर पर एक तीर दिखाया गया है। इस पोस्टर से फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है। फिल्म ‘रामायण’ दो भागों में रिलीज होगी। लेकिन, इसके लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।

फिल्म ‘रामायण’ के लिए दर्शकों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है लेकिन इस फिल्म के लिए दर्शकों को करीब 2 साल तक इंतजार करना पड़ेगा। वर्ष 2026 में फिल्म रामायण का पहला भाग दर्शकों के सामने आएगा। ‘रामायण: पार्ट 1’ वर्ष 2026 में दिवाली पर रिलीज होगी। ऐलान हो चुका है कि ‘रामायण: पार्ट 2’ दिवाली वर्ष 2027 में रिलीज होगी। अरुण गोविल राजा दशरथ का किरदार निभाएंगे। बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता कैकयी का किरदार निभाती नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में केजीएफ स्टार यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version