भागलपुर। बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेंकर गुरुवार को तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविधालय‌ के एकेडमिक सीनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता करने भागलपुर के एस एम कालेज पहुंचे।

इसके पूर्व राज्यपाल को एनसीसी के द्वारा द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जबकि तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति डॉ जवाहर लाल और प्रतिकुलपति डॉ रामाशीष पूर्वे द्वारा बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति का स्वागत किया गया। राज्यपाल को चादर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

बैठक का शुभारंभ कुल गीत एवं वंदना के साथ राज्यपाल एवं कुलपति द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जहां काफी संख्या में सीनेट की सदस्यों ने हिस्सा लिया। सीनेट की बैठक में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सुधार एवं विश्वविद्यालय के विकास के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। उधर राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह के अंदर राज्यपाल का भागलपुर विश्वविद्यालय में यह दूसरा कार्यक्रम था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version