रांची। पीएम मोदी की सुरक्षा के कारण के तहत सीएम हेमंत सोरेन के हेलिकॉप्टर की उड़ान में देरी के मामले पर जेएमएम द्वारा राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग पर रांची से जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी ने कहा कि हेमंत सोरेन को जनता के पास जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चुनाव आयोग से पहले से अनुमति ली जाती है। वोटिंग में अब कुछ ही समय रह चुका है। ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्टार प्रचारक हैं और जेएमएम सहित वे इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं। एक दिन में उनके 6-7 कार्यक्रम होते हैं ऐसे में उन्हें 2 घंटे के लिए बिठाकर रखा जाये तो इसके कारण जो दिक्कतें आयी हैं, उसकी गुहार वे किसके पास लगायेंगे? लोकसभा चुनाव के समय उन्हें इडी ने 5 महीने तक जेल में रखा बाद में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। अब इस चुनाव में भी ऐसा होगा तब वे जनता के पास कैसे जायेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर सीएम हेमंत सोरेन के हेलिकॉप्टर की उड़ान में देरी के बाद जेएमएम ने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की। इसपर असम के सीएम और झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, प्रधानमंत्री देश के सर्वेसर्वा अधिकारी हैं। उनकी सुरक्षा के लिए इंतजाम किये जाते हैं। जब भी पीएम कहीं जाते हैं तो वहां पर कुछ समय के लिए एयर ट्रैफिक को ब्लॉक किया जाता है। अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा के विषय को भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजनीति का विषय बनाते हैं तो इससे प्रतीत होता है कि वे कितना घबरा गये हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version