पोटका में रोड शो और घाटशिला में सभा को संबोधित किया
घाटशिला/पोटका। घाटशिला एवं पोटका विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन एवं मीरा मुंडा के पक्ष में सोमवार को फिल्म स्टार सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने जनसभा एवं रोड शो किया। पोटका में रोड शो के दौरान पार्टी प्रत्याशी मीरा मुंडा एवं पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा साथ रहे। दूसरी ओर, घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान पहुंचे। इस मौके पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में चमत्कार देखना चाहते हैं तो भाजपा को जितायें। क्योंकि भाजपा ही इस देश का विकास कर सकती है। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में चुनावी सभा करने दिन के 4:00 बजे फिल्म स्टार सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती घाटशिला पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेरा हाथ टूटने की बावजूद भी जनता का प्यार मुझे यहां खींच लाया है।
समय अभाव के कारण मैं आपके बीच ज्यादा देर नहीं रह पा रहा हूं, जिसका मुझे अफसोस है। मेरी कोई गलती नहीं है, मैं एयरपोर्ट समय पर पहुंच गया था, लेकिन हवाई जहाज के उड़ने का क्लियरेंस में काफी देर होने के कारण समय पर नहीं आ पाया। भाजपा को जितायें फिर मैं यहां बड़ा फंक्शन करने आऊंगा और डांस भी करूंगा। मिथुन ने मंच से लोगों को गुदगुदाने के लिए जल्लाद फिल्म का अमावस वाला डायलॉग भी बोला। दूसरी ओर पोटका विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा के समर्थन में जादूगोड़ा क्षेत्र के दोड़कासाई में रोड शो किया। उनका रोड शो करीब एक किलोमीटर तक हुआ। उसके बाद शाम पांच बज जाने के कारण वह गोपालपुर में रोड शो को छोड़कर चले गये। उनके एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे।