झारखंड में एनडीए की सरकार आ रही, गठबंधन सरकार की विदाई तय
लिट्टीपाड़ा। बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार को लिट्टीपाड़ा पहुंचे। वहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के पक्ष में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस सभा में उपस्थित जनसैलाब ने संथाल परगना की जानता के मूड के बारे में स्पष्ट संकेत दे दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में बीजेपी/ एनडीए की सरकार आ रही है और गठबंधन सरकार की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस ने आदिवासियों के अस्तित्व को खतरे में डाला है। आदिवासियों की जमीन और अस्मिता को लूटा जा रहा है। झामुमो और कांग्रेस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दिया है। चंपाई सोरेन ने कहा हम बांग्लादेशी घुसपैठियों को बर्दाशत नहीं करेंगे। बीजेपी की सरकार बनते ही बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकाला जायेगा। कहा कि हमारी लड़ाई संथाल परगना को बचाने, भ्रष्टाचार को खत्म करने, आदिवासियों के अस्तित्व और संस्कृति को बचाने की है। इसके लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूरी है। उन्होंने जनता को कमल का बटन दबाकर झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की। सभा में निवर्तमान विधायक दिनेश मरांडी समेत बीजेपी परिवार के कई साथी मौजूद थे।

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version