रांची। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को बगोदर और बाघमारा में एनडीएम उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभाएं कीं। इस दौरान नड्डा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है। ये आपके हकों और हितों पर डाका डालने वाली सरकार है। इसलिए इनको घर भेजना जरूरी है। इस पर गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने पलटवार किया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, नड्डा जी – हम अपने घर में ही हैं। हमें हमारे ही घर से निकालिएगा अब? वैसे भी आदिवासियों/ मूलवासियों को उनके घर से बेघर करने का पुराना इतिहास है आप लोगों का।

कल्पना ने आगे कहा, कहते हैं ना जो जैसा होता है उसे वैसा ही सबकुछ दिखायी देता है। कहा, कोविड में चंदा ले कर नकली वैक्सीन लगाने वाले आप बीजेपी के ही लोग हैं, जिससे लाखों लोग मर रहे हैं। कल्पना ने कहा, माल्या से लेकर सहारा का पैसा लूटने वाले आप लोग, इलेक्टोरल बांड से खरबों की लूट-खसोट करने वाले आप लोग, अरबपतियों के हाथों में देश को बेच देने वाले आप लोग, लगातार हो रही ट्रेन दुर्घटनाओं में आम जनों को मारने वाले आप लोग, झारखंड के आदिवासियों को जंगली कहने वाले आप लोग और पूरे देश के आदिवासियों/मूलवासियों का खनिज लूटने वाले आप ही यानी बीजेपी के लोग हैं।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version